नई दिल्ली , 03 मार्च
रिपोर्ट : न्यूज़ टीम
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर 3.06 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है। मिली जानकारी जे अनुसार कंपनी नो योर कस्टमर यानी KYC से जुड़े निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी। आरबीआई ने पेमेंट एंड सिस्टम्स सेटलमेंट एक्ट, 2007 के सेक्शन 30 के तहत जुर्माना लगाया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने मामले को लेकर कम्पनी को एक नोटिस जारी किया था। जिसमें पूछा गया था कि निर्देशों का पालन न करने पर आप पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए?
जिसके बाद कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई ने मॉनेटरी पेनल्टी लगाने का फैसला लिया। ये जुर्माना ऐसे समय में आया है जब आरबीआई देश में फिनटेक और बिग टेक फर्मों के लिए अपनी कंप्लायंस रिक्वॉयरमेंट को सख्त कर रहा है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment