फोटो :फाइल फोटो
दिल्ली , 16 फरवरी 2024
आरबीआई ने पेटीएम अनियमितता मामले में Paytm को 15 दिन की मोहलत और दी है । पूर्व निर्धारित समयसीमा 29 फरवरी, 2024 से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी। आरबीआई ने पेटीएम मामले में एफएक्यू जारी किया। आरबीआई ने ये समयसीमा पेटीएम प्रबन्धन के निवेदन पर बढाई है ।
बता दे कि पेटीएम लगातार आरबीआई की गाइडलाइन की अवहेलना कर रहा है, जिसके कारण ये एक्शन लिया गया है। आरबीआई ने बैंकिंग रेगुलेशन के तहत ये कार्यवाही की है । ये कार्यवाही पेटीएमपेमेंट बैंक पर की गयी है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment