नतीजों के रुझानों से सेंसेक्स ने खाया गोता : सेंसेक्स 3700 अंक गिरकर 72,770 के करीब कर रहा कारोबार , एक्जिट पोल से खुश था बाजार

फोटो  :फाइल फोटो 

मुंबई , 04 जून 2024

लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों से सेंसेक्स ने भी गोता लगा दिया है 3700 अंकों की गिरावट के साथ 72,770 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी करीब 1150 अंकों की गिरावट है, ये 22,110 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

1 जून को आये एक्जिट पोल के आंकड़ो के बाद से सेंसेक्स ऊंचाई पर था लेकिन अभी रुझानो ने निवेशको को नाखुश किया है 4 मई 2020 के बाद ये बाजार की सबसे बड़ी गिरावट है । तब कोविड-19 के कारण बाजार 5.94% टूटा था। ये 33,717 अंक से गिरकर 31,715 के स्तर पर आ गया था।

शुरुआती रुझान में भाजपा समर्थित NDA 284 और कांग्रेस समर्थित I.N.D.I.A. 222 सीटों पर आगे चल रहा है। बाजार को अनुमान था कि NDA भारी बहुमत से आएगी, लेकिन अभी रुझानों में टक्कर देखने को मिल रही है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit