फोटो :फाइल फोटो
दिल्ली , 22 जून 2024
राजस्थान की वित मंत्री और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा बुलाई गयी देश के सभी राज्यो के वित्त मंत्रियों की प्री बजट मीटिंग में भाग लिया ।दिया कुमार ने केन्द्रीय बजट में राजस्थान की माँगो पर चर्चा की और सुझाव दिए । इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव - वित्त अखिल अरोड़ा औऱ सचिव देबाशीश पृष्ठी भी साथ रहे ।
राजस्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं के लिए बजट लाने पर रहेगा ज़ोर। वित मंत्री दिया ने बताया कि मीटिंग में उन्होंने भी सुझाव दिए है । उन्होंने कहा कि राजस्थान की जितनी भी बड़ी बड़ी मांगे थे उन्हें आज यहाँ रखा है । इसके साथ ही उन्होंने पिछले 5 साल के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि पिछले 5 साल में राजस्थान में कोई कार्य नही है । अब डबल इंजन की सरकार है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment