विडियो लाइव : भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट - लाइव : प्रदेश में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनेंगे, रोडवेज में भर्ती की घोषणा, 2 लाख नए बिजली कनेक्शन, 10 संकल्प के माध्यम से विकास

फोटो  : फाइल फोटो  

जयपुर , 10 जुलाई 2024

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी आज भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। बजट से ठीक पहले दीया कुमारी ने निदा फ़ाज़ली साहब की पंक्तियां सुनाई । भाषण की शुरुआत से पहले विपक्ष ने टोका-टाकी करने पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि चुप हो जाओ, नहीं तो लक्ष्मी नाराज हो जाएगी।

भर्तियों की घोषणा:-

वित्त मंत्री ने बजट में 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा की। ये सभी भर्तियां 5 साल में की जाएंगी। साथ ही सरकार नई युवा नीति भी लाएगी। रोडवेज में भी 1650 कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा।

लाइब्रेरी और वाई-फाई कनेक्शन के लिए 150 करोड़:-

हर जिले की प्रथम आवश्यकता और समस्याओं के निवारण के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान करके डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना शुरू की जाएगी।

प्रदेश में शहरी क्षेत्र में 150 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्र में लाइब्रेरी और वाई-फाई कनेक्शन दिए जाएंगे।

राजस्थान में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनेंगे:-

प्रदेश में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी। ये एक्सप्रेस वे- जयपुर किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर 350 किमी, कोटपुतली-किशनगढ़ 181 किमी, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी, बीकानेर-कोटपुतली 295 किमी, ब्यावर-भरतपुर 342 किमी, जालौर-झालावाड़ 402 किमी, अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी, जयपुर-फलौदी 342 किमी, श्रीगंगानगर-काेटपुतली 290 किमी।

रोडवेज :-

रोडवेज के लिए 500 बसें खरीदी जाएंगी। साथ ही 300 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदेगी सरकार। वहीं, 800 बसें किराए पर ली जाएंगी।

पर्यटन, कला एवं संस्कृति:-

राजस्थान में 20 लाख परिवार पर्यटन क्षेत्र से रोजगार लेते हैं। नई पर्यटन नीति लाई जाएगी। पर्यटन विकास बोर्ड बनेगा। इस कार्यकाल में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के पर्यटन के विकास का काम करवाया जाएगा। इस फंड के माध्यम से हेरिटेज, रिलिजियस, इको टूरिज्म विकास के काम किए जाएंगे। 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ के काम करवाए जाएंगे।

राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड बनेगा, यह बोर्ड पुरातात्विक स्थानों और हेरिटेज स्थलों का विकास करेगा। जयपुर के परकोटे क्षेत्र व स्मारको को जयपुर वॉल सिटी हेरिटेज डेवलपमेंट प्लान बनेगा। 100 करोड़ खर्च करेंगे।

दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम तैयार किया जाएगा।

नए सोलर पार्क और नए बिजली कनेकशन :-

वित मंत्री ने प्रदेश में दो नए सोलर पार्क की घोषणा की । एक पार्क जैसलमेर में और एक पूगल में बनाया जाएगा। प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों को फेज मैनर में सोलर एनर्जी से जोड़ा जाएगा

बिजली से वंचित रहे 208000 घरों को घरेलू बिजली कनेक्शन अगले 2 साल में दिए जाएंगे।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनेंगे। बिजली के लीकेज को रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे इस साल 25 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे

 

 

सरकार के 10 संकल्प :-
1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था बनाना
2. बुनियादी सुविधाएं (पानी बिजली) व अवसरंचनात्मक विकास
3. सुनियोजित विकास के साथ शहरी ग्रामीण विकास के साथ जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करना
4. सम्मान सहित कृषक परिवारों का आर्थिक विकास व कृषि वृद्धि व कृषक कल्याण
5. बड़े उद्योग के साथ साथ MSME उद्योल को प्रोत्साहन
6. विरासत भी विकास भी की सोच के साथ धरोहर संरक्षण एवम् पर्यटन व कला को बढ़ावा
7. सतत् विकास के साथ हरित राजस्थान एवम् पर्यावरण संरक्षण
8. मानव विकास एवम् सबके लिए स्वास्थ्य
9. सामाजिक सुरक्षा गरीब एवम् वंचित परिवारों के लिए गरिमामय जीवन
10. सुशासन सरकार परफॉर्म रिफॉर्म एंड & ट्रांसफार्म के साथ सुशासन।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit