वीडियो न्यूज़ : मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना : जलदाय विभाग मंत्री की घोषणा , जलदाय विभाग में इसी साल जलदाय विभाग में 25 हजार भर्तियों के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन

फोटो  :फाइल फोटो 

डीडवाना , 12  सितम्बर 2024

राजस्थान में भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। आने वाले दिनों में राज्य में बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली जा सकती है । इसकी घोषणा राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने की है। कुचामन सिटी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान में 25 हजार भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जलदाय विभाग ने 25 हजार भर्तियों को भरने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बता दे कि चौधरी बुधवार को कुचामन सिटी के दौरे पर थे। उन्होंने नगर परिषद सभागार में जिले भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के बाद जलदाय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में चार लाख नौकरियां देने का वादा किया है, हम उसे पूरा करेंगे। हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है। पिछली कांग्रेस सरकार की तरह सिर्फ घोषणाएं नहीं करती।

मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकार राज्य के हर क्षेत्र के लिए किए गए बजट आवंटन को बजट घोषणा के अनुरूप खर्च करेगी। पिछली कांग्रेस सरकार की तरह नहीं, जो केवल बजट घोषणाएं करती थी और अपने पूरे कार्यकाल के दौरान बजट खर्च नहीं कर पाती थी। हमने चार लाख भर्तियां करने की बात कही थी, उस पर अमल शुरू कर दिया है। कई भर्तियों की अधिसूचना जारी हो चुकी है और कई की जारी होनी बाकी है। अकेले जलदाय विभाग में ही 25 हजार कर्मचारियों की भर्ती जल्द की जाएगी।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit