REET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी ! अगले महीने से भरे जायेंगे फॉर्म , शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी एक्स हेंडल पर जानकारी

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 09 नवंबर 2024         
रिपोर्ट : करियर टीम

रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगले साल 2025 में फरवरी में रीट परीक्षा का आयोजन होगा। हर बार की तरह इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। रीट परीक्षा पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होते हैं।

दरअसल, इस रीट एग्जाम को क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के लिए योग्य माना जाएगा। रीट की परीक्षा में इस बार पेपर में स्टूडेंट्स के लिए ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन होंगे, जिसमें स्टूडेंट्स को जवाब नहीं देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने दी जानकारी:-

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने एक्स हेंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी। परीक्षा शुल्क REET-2022 के समान ही निर्धारित किया गया है।

Image

उन्होंने आगे लिखा - इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

सर्टिफिकेट 3 साल के लिए वैध :-

बता दें कि रीट (REET) का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र रीट सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए वैध होता है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit