2nd ग्रेड के लिय भी नोटिफिकेशन जारी : रीट 27 फरवरी 2025 को होगी आयोजित, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया REET पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन

फोटो  : फाइल फोटो 

अजमेर 11 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट : एडिटर  

सरकारी नौकरी की तौयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET2024 पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है नोटिफिकेशन के मुताबिक 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है

ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसको लेकर आवेदन कर सकते है इसके साथ ही REET परीक्षा तिथि भी जारी की गई है 27 फरवरी 2025 को REET पात्रता परीक्षा होगी बोर्ड की वेबसाइट पर REET 2024 का लिंक जारी होगा।

2nd ग्रेड के लिय भी नोटिफिकेशन :-

इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापक (2nd ग्रेड टीचर) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए 2129 पदो के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे जो की 24 जनवरी 2025 तक चलेंगे

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit