फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 13 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
राज्य सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर एसएनकेपी महाविद्यालय में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई । इस दौरान जिले की प्रभारी सचिव एवं आयुक्त राजस्थान फाउन्डेशन मनीषा अरोडा एवं जिला कलक्टर के द्वारा कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना में कॉलेज छात्राओं को 11 स्कुटियों का वितरण किया गया।
इसी दौरान जिले की प्रभारी सचिव मनीषा अरोडा एक छात्रा से उसका ड्रीम पूछ लिया । सचिव ने पूछा अब स्कूटी तो मिल गई अब क्या करोगे ? इस पर छात्रा ने कुछ नही कहा , लेकिन सचिव ने फिर पूछा कौनसी लाइन में अपना भविष्य बनाना चाहोगी ? इस पर छात्रा ने कहा ऑफिसियल लाइन में । लेकिन सचिव ने फिर पूछा ऑफिसियल लाइन में क्या ? तब छात्रा ने कहा पता नही ।
छात्रा के लक्ष्य ना निर्धारण करने पर कहा , "अब तो करना पड़ेगा, बन तो तभी पाओगे ना जब मंजिल पता होगी ।" तभी प्रो. सुनील कुमार ने कहा , गोल आपके सामने है ना , मेम को फोलो कीजिये ।
इसी दौरान जिला कलक्टर शरद मेहरा ने कहा - सोचना पड़ेगा ना , आगे जीवन बनाना है ना बेटी । तभी सचिव ने कहा ,"अब ये स्कूटी ही है जाना कहाँ है ये पता नही तो सड़क पर ही थोड़े घूमते रहेंगे चलाते हुए।"
इसी दौरान उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल को भी मौके पर बुलायाऔर सभी स्टूडेंट्स की काउंसिल करवाने के निर्देश दिए । साथ ही गार्जियन से भी बात कर स्टूडेंट्स के लक्ष्य को पूछकर उसी क्षेत्र में सब्जेक्ट्स दिलवाने की बात कही ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment