राजस्थान पुलिस ने जारी किये Admit Card, वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते है

जयपुर -

प्रदेश भर में आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड पुलिस महानिदेशक, राजस्थान ने जारी कर दिए है । जारी नोटिस के मुताबिक़ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी । इसके लिए करीब करीब सभी  जिलों के मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,  यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी ।

इस परीक्षा के माध्यम से जनरल कांस्टेबल, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड आदि के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 5,438 रिक्त पदों को भरा जाना है, जिसके लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है । सरकर ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण व्यवस्था की है । 6 नवंबर को आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल परीक्षा  के एडमिट कार्ड 1 नवंबर से तथा 7 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा  के एडमिट कार्ड 2 नवंबर को जारी हो गये है । इसके साथ ही 8 नवंबर को आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 नवंबर को जारी होंगे ।

कैसे डाउनलोड करें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड

1.परीक्षार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in / recruitment2.rajasthan.gov.in को लॉग इन करें

2.होम पेज पर दिखाई दे रहे 'download admit card' लिंक पर क्लिक करें  एक नया पेज खुल जाएगा,

3.अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी,

4.इसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें,

5.क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा,

6.अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें तथा इसका प्रिंट आउट ले ले ।

Related News

Leave a Comment

Submit