राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बचा

जयपुर से  बड़ी खबर

डिकॉय के दौरान कांस्टेबल परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है । गिरोह के आधा दर्जन बदमाश हिरासत में लिए गये है , जिनसे पुछ्ताज जारी है । परीक्षा से 2 घंटे पहले गिरोह करता था पेपर आउट,  गिरोह 6 लाख रुपए में में पेपर मुहैया  कराता था । गिरोह इसे बड़ी ही चतुराई से अंजाम देता है पेपर आउट से पहले गिरोह लेता है डेढ़ लाख रुपए की पहली किस्त , शेष राशी बादमे ।
इस पुरे गिरोह का पर्दाफाश  SP शंकर दत्त शर्मा ने किया एक बडे डिकॉय ऑपरेशन के जरिये । ऑपरेशन के दौरान दबोचा गिरोह का मास्टरमाइंड राजेंद्र मीणा है , डिकॉय के दौरान राजेंद्र मीणा को डेढ़ लाख रुपए लेते हुए पुलिस ने दबोचा है । यह मास्टर माइंड आर्मी भर्ती, एग्रीकल्चर और पुलिस कांस्टेबल आदि भर्ती परीक्षाओ का करता था पेपर आउट । अब तक दर्जनो परीक्षाओं के कर चुका है पेपर आउट । भर्ती परीक्षा के नाम पर अब तक करोड़ों रूपये  जुटा चुका है । ध्यान रहे कि 6,7 और 8 नवम्बर को होनी है कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ।


गिरोह को दबोचने में डीएसटी प्रभारी हेमराज मीणा की सराहनीय भूमिका  रही है ।
हेमराज मीणा को मिली थी पूरे गिरोह की पुख़्ता सूचना, जिस पर  विराट नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई ।
यह पूरी कार्रवाई एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में हुई है ।

Related News

Leave a Comment

Submit