हिंदुस्तान जॉब्स अलर्ट : सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर में जॉब करने के इच्छुक है तो हो जाएं तैयार, तहसीलवार लगेंगे चयन शिविर

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर , 11 दिसम्बर

अगर आप सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर में जॉब करने के इच्छुक है तो हो जाएं तैयार ये खबर आपके काम की है । इसके लिए तहसीलवार चयन शिविर लगेंगे । सहायक निदेशक जिला रोजगार कार्यालय राकेश कुमार खर्रा ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय सीकर व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कार्यक्रम के तहत सीकर में 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2023 तक आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि तहसील नीमकाथाना, पाटन की सीकर में 13 दिसम्बर 2023 को , श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ की 14 दिसम्बर को, लक्ष्मणगढ़, नेछवा की 15 दिसम्बर, फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी की 16 दिसम्बर, दांतारामगढ़ की 17 दिसम्बर, धोद की 18 दिसम्बर, खण्डेला की 19 दिसम्बर तथा वंचित रहे सभी तहसीलों के अभ्य​र्थियों सहित​ सीकर की चयन प्रक्रिया 20 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय, रीको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में प्रात: 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की जायेगी।

65 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा:-
सहायक निदेशक राकेश चौधरी व एस.आई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी सेंटर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह द्वारा भर्ती स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती की जाएगी।  उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी दसवीं पास तथा 170 सेमी लंबाई व वजन 55 किलों, सीना 80—85 सेमी तथा आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए इसके साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात 65 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा। एस.आई.एस. रीजनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के द्वारा भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठानों, औद्योगिक सस्थानों व मल्टिनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit