फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 19 अगस्त 2025
रिपोर्ट : एडिटर
मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के ताज से नवाजा गया है । वह इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जयपुर के सीतापुरा में सोमवार को ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले हुआ।
मिस यूनिवर्स इंडिया, मनिका विश्वकर्मा ने कहा, "मेरी यात्रा मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुई। मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की ज़रूरत है। सभी की इसमें बड़ी भूमिका थी... मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस योग्य बनाया कि मैं आज हूँ... प्रतियोगिता सिर्फ़ एक क्षेत्र नहीं है, यह अपनी ही एक दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है। "
जहाँ मणिका विश्वकर्मा के सिर मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज सजा तो फर्स्ट रनरअप तान्या शर्मा रहीं। फिनाले में जज की भूमिका में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला, डायरेक्टर फरहाद सामजी रहे। आनंद ने बताया कि कला एवं संस्कृति को प्रमोट करने के लिए फिनाले के लिए जयपुर का चयन किया।
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024, रिया सिंघा ने कहा, "जिन्हें आज मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनाया गया है, उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया... वे अब 130 देशों की प्रतिभागियों के बीच थाईलैंड में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मैं शुभकामनाएं देती हूँ, और मैं हमेशा उनका समर्थन करने के लिए तैयार हूँ। वह अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए बहुत अच्छा करेंगी। "
राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा अब भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में करेंगी। यह 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड में आयोजित की जाएगी। स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस में 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना…', 'राहों में उनसे मुलाकात हो गई…', 'तू ना आए तो हम…', 'तुझे देखा तो ये जाना सनम…' समेत कई सुपरहिट गानों ने ऑडियंस का दिल जीत लिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment