बिग बॉस 19 के विजेता बने गौरव खन्ना : मिला 50 लाख रुपए का कैश प्राइज, CID और अनुपमा जैसे टीवी शो में आ चुके नजर, कहा - यह एक आम इंसान की जीत

फोटो  : फाइल फोटो 

मुंबई, 08 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले को जीतकर इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना बने हैं, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। वहीं, अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे। ग्रैंड फिनाले रविवार को मुंबई में हुआ।

विनर गौरव खन्ना की बात करें तो वे एक फेमस टीवी एक्टर हैं, जो CID और अनुपमा जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। शो जीतने पर गौरव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है।

प्रशंसकों को समर्पित :-

विजेता गौरव खन्ना ने कहा कि मैं अपने इस सफर को अपने प्रशंसकों को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि उनके बिना ये संभव नहीं था... यह एक आम इंसान की जीत है... मेरा विश्वास है कि अच्छाई और सच्चाई की हमेशा जीत होती है और बिग बॉस जैसे शो में मैं यही साबित करना चाहता था... मैं बहुत खुश हूं कि मैं आज इस मुकाम पर हूं... मैं मानता हूं कि मैं दर्शकों से जुड़ा हुआ हूं और इसीलिए मैं यह शो जीत

मार्केटिंग मैनेजर का कार्य किया :-

कानपुर के सिविल लाइंस के रहने वाले गौरव खन्ना ने टीवी इंडस्ट्री में दो दशक से अधिक समय तक अपनी पहचान बनाई है उनका जन्म 11 दिसंबर 1981 को हुआ और उन्होंने स्कूलिंग के बाद मुंबई जाकर एमबीए की पढ़ाई पूरी की शुरुआती करियर में उन्होंने एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया, लेकिन उनका रुझान हमेशा अभिनय की दुनिया की ओर था

उन्होंने टीवी शो और विज्ञापनों में काम किया उनका पहला प्रमुख टीवी शो 'भाभी' था, जिसके बाद उन्होंने 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन', 'मेरी डोली तेरे अंगना', 'जीवनसाथी: हमसफर जिंदगी के', 'सीआईडी', और 'प्रेम या पहेली: चंद्रकांता' जैसे शो में काम किया

इंडियन टेली अवॉर्ड मिला :-

साल 2021 में उन्हें सुपरहिट शो 'अनुपमा' के जरिए पहचान मिली, जिसमें उन्होंने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया इस शो में गौरव को मुख्य भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का इंडियन टेली अवॉर्ड भी मिला

प्यार मायने रखता है :-

बिग बॉस 19' रनर अप, फरहाना भट्ट ने कहा कि मैं अपने फैंस को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैं आपके सपोर्ट से बहुत खुश हूं। आपका प्यार मेरे लिए बिग बॉस ट्रॉफी से भी ज़्यादा मायने रखता है

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit