56वां रक्तदान कर बचाई महिला की जान : रक्त के पहिये ना दिन में रुके ना रात में रुके , ऐसा ही मामला देखने को मिला , रात 3 बजे ब्लड बैंक पहुच कर किया रक्तदान

फोटो  :फाइल फोटो 

खंडेला , 29  सितम्बर 2024

लक्ष्मणगढ़ के गांव जाजोद निवासी प्रियंका कंवर की बीती रात अचानक तबियत खराब होने पर मित्तल हॉस्पिटल लाया गया जहाँ जांच के दौरान पता चला कि उनकी प्लेटलेट्स कम हो गयी । डेंगू में क्रिटिकल पोजीशन होने पर परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ता व मित्तल ब्लड बैंक अधीक्षक रमेश कुमार से संपर्क किया।

कुमार ने रक्त शक्तवीर बी एल मील से सम्पर्क कर मामले की जानकारी दी । मील ने तुरंत  एक शाम शहीदों के नाम परिवार,भारत (रजि.NGO) के सदस्य व रेगुलर रक्तदाता महेंद्र जांगिड़ को इसके बारे में बताया । जिस पर महेन्द्र जांगिड़ ने मित्तल ब्लड सेन्टर पहुंचकर 56वां रक्तदान करके महिला की जान बचाई।

इस दौरान मित्तल ब्लड बैंक लैब अधीक्षक रमेश कुमार, मनोज कुमार, पंकज आदि मौजूद थे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit