प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोकन में कैंप : डोकन में आज होगा सिलिकोशिश कैंप का आयोजन, जानिए सिलिकोसिस क्या है ?

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 01  अक्टूबर 2024

जिला कलक्टर शरद मेहरा के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा खनिज विभाग के सहयोग से आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोकन में प्रातः 10:00 बजे से खनन एवं क्रेशर पर कार्यरत मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जागरूकता शिविर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ।

इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सिलिकोशिश से संबंधित बीमारियों  की जांच की जाएगी और जाँच के बाद  उपचार किया जायेगा।

सिलिकोसिस क्या है :-

सिलिकोसिस एक अंतरालीय फेफड़ों की बीमारी है जो क्रिस्टलीय सिलिका या क्वार्ट्ज के श्वास के माध्यम से होती है। इस रोग की विशेषता पुरानी सूजन है जो गंभीर फुफ्फुसीय फाइब्रोटिक परिवर्तनों का कारण बनती है और खनिकों में प्रचलित है जो लंबे समय तक धूल और अन्य परेशान करने वाले पदार्थों के संपर्क में रहते हैं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit