फोटो : डीसीपी (उत्तर) मनोज मीणा
दिल्ली , 13 मई 2024
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली CM हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के द्वारा उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया ।
वही न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार , 'इस बारे में सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएम हाउस से मालीवाल ने पीसीआर कॉल की थी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित CM हाउस पर पहुंची।'
दिल्ली पुलिस डीसीपी (उत्तर) मनोज मीणा ने बताया, "हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली जिसमें एक महिला ने कहा था कि उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट हुई है। स्थानीय पुलिस ने कॉल का जवाब दिया, कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल थाना सिविल लाइन आईं और बिना कोई शिकायत दिए ही थाने से चली गईं, इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।"
वही नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, ''हमें आज बहुत ही शर्मशार कर देने वाली खबर पता चली है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उकसाने पर उनके OSD ने उनकी पार्टी की एक सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने आज सुबह ही दिल्ली पुलिस को फोन कर शिकायत कर दी थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में और उनके आवास पर ये व्यवहार हुआ है। भाजपा इस वाक्य की कड़ी निंदा करते हैं।"
बांसुरी स्वराज ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में, उनके उकसाने पर, उनके OSD ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया है, उनके साथ दुर्व्यव्हार किया है। अगर ये सच है तो भाजपा इसकी अभद्र निंदा करती है। ये शर्मसार करने वाली बात है और इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जवाबदेही बनती है कि अगर उन्हीं की पार्टी की एक महिला सांसद, उन्हीं की मौजूदगी में, उन्हीं के घर पर सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली की बेटियां कैसे सुरक्षित हैं?"
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment