फोटो :फाइल फोटो
दिल्ली , 06 जून 2024
लोकसभा आम चुनाव में भाजपा समर्थित NDA को 292 सीट मिलने के बाद भाजपा ने सरकार बनाने के प्रयास तेज कर दिए है । इस बीच गठबंधन सरकार का भविष्य कैसा रह सकता है , इसकी तस्वीर अभी से देखने को मिल रही है ।
NDA की सहयोगी पार्टी जेडी(यू) ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने UCC और अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग उठाई है । जेडी(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने UCC और अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग उठाई है ।
जेडी(यू) प्रवक्ता केसी त्यागी के अग्निवीर योजना पर दिए गए बयान पर रोहतक से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "पूरा देश इसके खिलाफ है। जेडी(यू) ने जो कहा है वह सही है।
बता दे कि अग्निवीर योजना को लेकर युवाओ में काफी आक्रोश है । कांग्रेस ने बाकायदा इसे बंद करने की गारंटी अपने घोषणा पत्र में दी थी । अब जेडी(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान से और अधिक बल मिल गया है । इससे केंद्र सरकार दबाव में आएगी ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment