लन्दन , 06 मार्च 2025
रिपोर्ट : एडिटर
विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी को लंदन में एक खालिस्तानी समर्थकों ने घेर लिया। इस दौरान एक खालीस्तानी समर्थक ने जयशंकर की गाड़ी के सामने आकर तिरंगा भी फाड़ा। जयशंकर इस समय लंदन में हैं।
लंदन में खालिस्तान समर्थकों के समूह ने जयशंकर और भारतीय राजदूत की गाड़ी को घेर लिया और उन पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान खालिस्तान के झंडे लहराए गए और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ सहित कई आपत्तिजनक नारे लगाए गए। एक शख्स ने भारतीय झंडा तिरंगा को फाड़ दिया।
घटना से भारतीय समुदाय में आक्रोश है। घटना के बाद लंदन में भारतीयों ने विरोध जताया। लोग ब्रिटिश सरकार से मांग कर रहे हैं कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भारत सरकार से भी इस मुद्दे को कूटनीतिक स्तर पर उठाने की उम्मीद है। विदेश मंत्री ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेने की बात कही।
कश्मीर के मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, "कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक कदम था। फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, तीसरा कदम था। मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतज़ार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है। जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का मसला हल हो जाएगा। "
बता दे कि जयशंकर गुरुवार ( को लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक के कार्यक्रम में जा रहे थे। जब वे अपनी कार से उतरे तो खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन पर हमला करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उनके सामने एक शख्स ने भारतीय झंडा तिरंगा को फाड़ दिया। इस दौरान लंदन पुलिस चुपचाप सब कुछ देखती रही। उसने खालिस्तानी गुंड़ों को वहाँ से हटाने की कोशिश नहीं की।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment