मुह छिपाते रहे पकड़े गए लड़के - लड़कियां : कचरे और अस्पतालों के बाद अब बाड़मेर में स्पा सेंटर की बारी, कलक्टर टीना डाबी ने जबरदस्त अभियान छेड़ा

फोटो  :फाइल फोटो 

बाड़मेर , 09  अक्टूबर 2024

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अचानक ही सफाई अभियान के दौरान स्पा सेंटर पर रेड मार दी। पहले तो स्पा सेंटर संचालक ने दरवाजा नहीं खोला तो जबरदस्ती अधिकारी और पुलिस अंदर घुसी और कई लड़कियों के साथ लड़कों को गिरफ्तार किया गया।

मामले में पुलिस अधिकारियो ने कहा - कई लडकियों और लड़को को गिरप्तार किया गया है । उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है । उन्होंने कहा - जिला पुलिस अधीक्षक मामले को लेकर बेहद गंभीर है । हमें शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाती है ।

वही लोगो का कहना है कि इन जैसे लोगो की वजह से पूरा बाड़मेर शर्मसार हो रहा है । पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नही करती है । ये तो जिला कलक्टर की ही मेहरबानी है जो ऐसे घिनोने धंधे का भंडा फोड़ किया । उन्होंने कहा - ऐसी सफाई जारी रहनी चाहिए ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit