सीकर , 15 जुलाई
रिपोर्ट : न्यूज़ टीम
सीकर विधायक राजेंद्र पारीक जनता ले प्रति कितने सजग है खुद देखिये , एक तरफ प्रदेश के मुखिया वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर के जिलो से जुड़ रहे है दूसरी तरफ सीकर विधायक राजेंद्र पारीक को तो नींद आ रही है l जनाब को नींद क्यों नही आएगी , जनाब को विधानसभा क्षेत्र के लोगो से कोई मतलब नही है l
बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 1528 करोड़ की लागत से 232 नगरीय निकायों में 2642 किलोमीटर लंबी सड़कों के नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण, सीसी सड़क और चौड़ाई करण के विकास कार्यों का शिलान्यास किया l जिसके लिए सीएम वर्चुअल वीसी के जरिए सभी जिलों से जुड़े और संवाद किया l
इधर सीकर से सीकर नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में वीसी में के माध्यम से सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, सभापति जीवण खां सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी जुड़े l वीसी में विधायक राजेंद्र पारीक नींद लेते हुए भी दिखाई दिए। सीएम वीसी कर रहे थे विधायक सो रहे थे। हालाँकि बीच-बीच में विधायक की नीद खुल भी जाती थी। ये भी इसलिए की सामने सीएम थे l अगर सामने आमलोग होते तो शायद नींद नही खुलती l
विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि बजट 2023-24 में सीकर को 10 करोड़ रुपए मिले थे जिसे अनेक सड़कों का सुदृढ़ीकरण व निर्माण कार्य करवाया गया l
विधायक पारीक ने कहा कि नवलगढ़ रोड पर हुए हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि नवलगढ़ रोड पर होने वाले जलभराव को लेकर मैं खुद भी बहुत चिंतित हूं l नवलगढ़ रोड बनाने के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं और टेंडर भी हो चुका है। कार्य शुरू करवाने के लिए वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया लेकिन रोड व नाला राजनीतिक षड्यंत्र में फंसकर रह गए।
विधायक ने अपना बचाव करते हुए सारा दोष भाजपा पर थोप दिया । पारिक ने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने लोगों को भड़काया कि नाले का गंदा पानी जगमालपुरा में छोड़ा जाएगा जिसके बाद लोगों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए काम को रुकवा दिया। दूसरी ओर भाजपा के लोगों ने नाले के निर्माण को लेकर भड़काया और इधर पर धरना-प्रदर्शन शुरू करवा दिया जिसके चलते नाला राजनीति की भेंट चढ़ गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment