फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 27 अगस्त
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनेगी । जी हाँ , महावा से जोरा मीणा की ढाणी (मंडोली ) तक नीमकाथाना में नया बायपास बनेगा । नए बायपास का गजट नोटीफिकेशन जारी हो गया है ।
नीमकाथाना को जिले की सौगात के साथ ही विकास के नए आयाम जुड़ते जा रहे है । नीमकाथाना शहर में यातायात का काफी दबाव रहता है। लेकिन अब यह दबाव कम होने जा रहा है । अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही जिले की नई बायपास महावा से जोरा मीणा की ढाणी बाइपास पर वाहन दौडऩे लग जाएंगे। इससे नीमकाथाना शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी। योजना के अंतर्गत नीमकाथाना में बनियाला मोड़ से शुरू होते हुए चला की ढाणी , गोडावास, चक चारावास , मंडोली तक सडक बनाई जाएगी ।
नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने बताया कि नीमकाथाना में नया बायपास स्वीकृत हुआ है, जिसका गजट नोटीफिकेशन जारी हो गया है । मोदी ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही नये बाईपास का निर्माण कार्य शुरु होगा, जिससे शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी
और नीमकाथाना का चहुँमुखी विकास होगा ।
बता दे सिरोही से कोटपूतली रोड तक वर्तमान में बाइपास बनी हुई है। सिरोही से खेतड़ी रोड व महावा से जोरा मीणा की ढाणी ( खेतड़ी रोड ) तक दोनों बाईपास बनने से नीमकाथाना के चारों तरफ रींग रोड हो जाएगी। इससे सीकर से दिल्ली व खेतड़ी तथा दिल्ली व खेतड़ी से सीकर जाने वाले सीधे वाहन शहर से होकर बाईपास से ही गुजरने से फायदा हो जाएगा। वहीं भारी वाहन भी खेतड़ी मोड़ की बजाए चारों तरफ बाइपास से ही गुजरेंगे।
महावा से जोरा मीणा की ढाणी बाइपास कुल 4 गांवों से होकर निकलेगी । बनियाला मोड़ से शुरू होते हुए चला की ढाणी , गोडावास, चक चारावास , मंडोली से होकर गुजरेगी। बाइपास निर्माण के लिए गजट नोटीफिकेशन जारी हो गया है । जल्द ही जमीन अवाप्ति का कार्य शुरू किया जायेगा और फिर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा । निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी ।
इन सभी सडको के बन जाने से नीमकाथाना शहर के चारो तरफ रिंग रोड का निर्माण हो जायेगा । वर्ष 2023 यू तो नीमकाथाना जिले का जन्म वर्ष है । हर नीमकाथाना वासी के मन में ये ख्वाब कि उसके सपनो का शहर का निर्माण सुंदर हो । धीरे धीरे नीमकाथाना उसी दिशा में बढ़ रहा है । नीमकाथाना शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनने से हर आम से लेकर किसान को फायदा होगा ।
रिंग रोड के बीच शहर का विकास होगा । हजारो लोगो को रोजगार मिलेगा । संसाधनों में वृद्धि होगी , इससे सुख सुविधाओ में वृद्धि होगी । जिससे मानवीय विकास को बल मिलेगा । एक इन्सान यही तो चाहता है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment