फोटो : भाजपा ज्वाइन करने के बाद
नीमकाथाना , 20 सितंबर
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
मंगलवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र पहुचने पर सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया । समाज सेवी करण सिंह बोपिया सहित अनेक कांग्रेसियों को भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुर्जर , पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया , प्रेम सिंह बाजोर सहित भाजपा नेताओ ने दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई ।
बोपिया के साथ ही किसान नेता भगवान सहाय लाठर , विक्रम गुर्जर दयाल का नांगल, सरपंच प्रतिनिधि काशीराम सिर्वा , विनोद मीणा सरपंच माँकड़ी, हज़ारी गुर्ज़र पूर्व सरपंच बागाला, रामवतार सरपंच बोपिया, कैलाश गुर्जर पूर्व सरपंच, संदीप मीणा गाँवली, सुनील खटाना ,विजेंद्र चाहर, कालू ख़ान ,उस्मान ख़ान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा परिवार का दामन थामा।
क्या बोपिया के भाजपा में जाने से गुर्जर समाज भाजपा को देगा समर्थन .?
बोपिया के भाजपा में जाने की काफी समय से अटकले लगी हुई थी । जब सुभाष महरिया की भाजपा में वापसी हुई तभी से कयास लगाये जाने लगे थे कि बोपिया भाजपा में जा सकते है । बोपिया महरिया और बाजोर के साथ कई कार्यक्रम में शिरकत कर चुके थे तभी से सियासी चर्चाए शुरू हो चुकी थी कि बोपिया देर सवेर भाजपा का दामन थाम लेंगे । अब सवाल उठता है कि क्या बोपिया के भाजपा में जाने से गुर्जर समाज भाजपा को देगा समर्थन .?
इसका जवाब भाजपा की टिकट फिना होने पर ही मिल पायेगा । क्योंकि पिछली बार बोपिया और गुर्जर समाज ने सुरेश मोदी को अपना समर्थन दिया था । ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बोपिया गुर्जर समाज को भाजपा की तरफ मोड़ पाएंगे या नही .?
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment