फोटो : कार्यक्रम के दौरान
नीमकाथाना , 04 अक्टूबर
नीमकाथाना नगर पालिका के नगर परिषद् में कर्मोंन्त होने पर नीमकाथाना जिले के रामलीला मैदान में कवि सम्मलेन का आयोजन हुआ । इस दौरान कवियों ने अपने शब्द बाणों के लपेटे में नेताओ से लेकर हर किसी को ले लिया । कवि सम्मलेन में नीमकाथाना शहर सहित आसपास के गाँवो से भी लोगो ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई । वही महिला शक्ति भी इसमें पीछे नही रही ।
विधयक सुरेश मोदी सहित जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में आये कवि और कवियित्रियो का स्वागत और सम्मान किया । कवि सम्मलेन में कविता तिवारी , हिमांशु बवउंडर , संपत सरल , हरीश हिन्दुस्तानी और दीपा सैनी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती से मौजूद लोगो को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया ।
कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी , पालिका सभापति सरिता दीवान , उप सभा पति महेश मेगोतिया , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान , जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज , पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल सहित जन प्रतिनिधि - अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment