फोटो : ट्रेन के हरी झंडी दिखाते हुए सामोता
नीमकाथाना , 06 अक्टूबर
शुक्रवार को दिल्ली से जैसलमेर को जाने वाली रुणिचा एक्सप्रेस का नीमकाथाना स्टेशन पर प्रथम बार आगमन पर क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रेन लोको पायलट व गार्ड का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और लड्डू बांट कर खुशियां मनाई गई । रेलवे सलाहकार समिति नीमकाथाना व ग्रामीणों द्वारा आए हुए अतिथियों का माला व साफा पहनकर स्वागत किया गया। हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया ।
यह रहेगा नीमकाथाना का टाइम टेबल:-
यह ट्रेन जैसलमेर से चलकर दिल्ली की ओर सुबह 6:42 पर नीमकाथाना पहुंचेगी तथा 6:45 पर यह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार यह दिल्ली से चल कर जैसलमेर की ओर जाते समय 12:14 पर नीमकाथाना पहुंचेगी तथा 12:16 पर जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएगी।
टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन का ठहराव नीमकाथाना जिले के श्रीमाधोपुर , कांवट, नीमकाथाना और डाबला स्टेशन पर होगा । लम्बी दुरी की ट्रेन मिलने से समय और रूपये की बचत भी होगी, क्योंकि ट्रेन का किराया नाम मात्र का होता है । इसके साथ ही बस की बजाय ट्रेन से यात्रा करने से समय की भी बचत होगी ।
हमसफ़र एक्सप्रेस के ठहराव की मांग :-
संघर्ष समिति अध्यक्ष कान्हा यादव ने कहा कि इस ट्रेन को चलाने के लिए सम्बन्धित विभाग सहित जनप्रतिनिधियों का बहुत बहुत आभार । साथ ही उन्होने जयपुर - दिल्ली वाया नीमकाथाना नई ट्रेन की मांग की है । इसके साथ हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन का नीमकाथाना में ठहराव की मांग की है ।
जैसलमेर के लिए मिलेगी पहली ट्रेन:-
नीमकाथाना जिले के लोगों के लिए जैसलमेर के लिए पहली बार कोई सीधी ट्रेन मिल रही है। राजस्थान का जैसलमेर टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध है तथा अनेक लोग हर साल जैसलमेर जाते हैं। अब यहां पर जाने वाले लोगों के लिए सीधे ट्रेन मिलने से काफी लाभ होगा।
कार्यक्रम के दौरान रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति के संयोजक डॉक्टर जवाहर सिंह , पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, करण सिंह बोपिया ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दौलत राम गोयल ,संघर्ष समिति अध्यक्ष कान्हा यादव, राकेश शर्मा, ताराचंद मिठारवाल, बी एल ढबास, हरिशंकर राव मणी चौहरिया, कैप्टेन रामनिवास ताखर, चौथमल गर्ग ,विष्णु चेतानी, वीरांगना कविता सामोता , संदीप अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment