फोटो : कलश यात्रा के दौरान
नीमकाथाना , 24 अक्टूबर
जिले के ग्राम भागेगा में स्थित श्री सूंठ माता की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। कलश यात्रा पालवाली ढाणी भगेगा रेलवे स्टेशन से शुरू हुई जो गाँव के मुख्य मार्ग से होती हुई मंदिर प्रांगण में पहुंची। मंदिर में विद्वान पंडितों के द्वारा हवन अनुष्ठान करवाया गया। जिसमें तेतरवाल परिवार के द्वारा आहुतियां दी गई।
महेंद्र तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय तेतरवाल जाट जागृति संस्थान एवं समस्त तेतरवाल परिवार की कुलदेवी का मंदिर भगेगा में स्थित है। मंदिर में नवरात्रों में पुरे देश में फैले तेतरवाल परिवार नव विवाह में गंजोङा की जात संतान जन्मोत्सव पर जाट जडूले उतारने माताजी के दरबार में धोक लगाने आते हैं। नवरात्रों में सप्तमी की रात्रि को जागरण प्रसिद्ध गायक कलाकार हीरालाल अवाना की पार्टी द्वारा भक्तीमय संध्या में रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। काफी संख्या में भक्तगण रात्रि को माताजी के जगराते में उपस्थित रहे व भजनों का आनंद लिया। प्रात:काल में माता की महा आरती उतारने के बाद भोग लगाकर सात कन्याओं का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया व भंडारा शुरू किया गया भंडारे में भक्ति गानों के साथ पंगत प्रसादी ग्रहण की।
कलश यात्रा में पुरे भारत वर्ष में फैले तेतरवाल परिवार की मातृ शक्ति ने भाग लिया तथा समाज के गणमान्य जनो यथा हनुमानगढ गंगानगर बीकानेर बाङमेर जोधपुर जयपुर नागौर चुरु झुंझुनु सीकर हरियाणा पंजाब गुजरात मध्य प्रदेश बैंगलोर चैन्नई से माता रानी के दरबार में धोक लगाने पहुंचे। माता के दरबार में आए हुए भक्तगणो ने माता को धोक लगाकर मनोकामना पूर्ण होने की कामनी की।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment