वीडियो न्यूज़ : रक्तदान के लिए जाट महासभा जिला अध्यक्ष ने की अपील : कांवट मे होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के लिए पोस्टर का किया गया विमोचन

फोटो  : पोस्टर विमोचन के दौरान

खंडेला , 08 दिसम्बर

शुक्रवार को उपखंड के कांवट कस्बे में  रक्तदान शिविर के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया । रविवार को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन डॉ. मानसिंह भावरिया जिला अध्यक्ष  आई. टी. प्रकोष्ठ राजस्थान जाट महासभा नीमकाथाना की उपस्थिति में किया गया ।

इस अवसर पर डॉ. मानसिंह भावरिया ने लोगो से इस रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की । जाना चाहते हो अगर किसी के दिल में एक ही रास्ता है । रक्तदान शिविर 10 दिसम्बर  को  प्रात: 9.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक भूमिका लाईब्रेरी, सूरज कॉलोनी, खण्डेला रोड़, कांवट में आयोजित होगा । आयोजन कर्ताओ की तरफ से रक्तदातों को हेलमेट दिया जायेगा।

इस दौरान,राजू सोलेरा, सुभाष बाजिया, देव चौहान, शुभम जांगिड़, गोपाल जांगिड़ ,निर्मल सैनी, राजेश सैनी , सुरेंद्र खोखर, अनिल भावरिया, ममता वर्मा सरोज यादव मीनाक्षी चौहान पूजा यादव किरण वर्मा समस्त उपस्थित

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit