वीडियो एनालिसिस : सीकर संभाग से कौन बनेगा मंत्री ..? : शेखावाटी क्षेत्र से खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर के लिए लोबिंग , या खंडेला एमएलए सुभाष मील बनेगे मंत्री या श्रीमाधोपुर विधायक खर्रा

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर / नीमकाथाना , 10 दिसम्बर

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत तो प्राप्त कर लिया है  ।सीएम बनने की  जदोजहद जारी है । सीएम की रेस में वैसे तो अनेक नाम शामिल है  लेकिन मुख्य तौर पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव , बाबा बालकनाथ , दिया कुमारी और किरोड़ी लाल मुख्य तौर पर शामिल है । वही वसुंधरा के लिए भी लोबिंग हो रही है ।

सीएम देर सवेर मिल जायेगा । इस बीच सभी मंत्री पद के लिए भी लोबिंग करने में लगे हुए है । इस बार शेखावाटी में यानी सीकर संभाग में भाजपा को ज्यादा कुछ नही मिला ।अगर हम सीकर जिले की बात करे तो सीकर जिले के धोद से बीजेपी के गोर्धन वर्मा विधायक बने है । पार्टी के पुराने चेहरे है । अगर पार्टी उन्हें दलित कोटे से मंत्री पद दे सकती है ।

सीकर के ही खंडेला से भी भाजपा के सुभाष मील विधायक बने है । वे पहली बार विधायक बने है । एक दिन पहले कांग्रेस से आये और रात को आई लिस्ट में उनका नाम शामिल था । सीकर जिले में सबसे बड़ी जीत भी उन्ही के नाम ही दर्ज है । उन्हें मंत्री पद दे इसकी कम ही गुंजाइश है । राज्य मंत्री या कोई बोर्ड का सदस्य अवश्य बनाकर लोकसभा चुनाव में जाट वोट को अपने पक्ष में करने का भाजपा प्रयास कर सकती है ।

अब अगर नीमकाथाना जिले की बात करे तो नीमकाथाना में खेतड़ी से भाजपा से धर्मपाल गुर्जर विधायक बने है । धर्मपाल गुर्जर के लिए गुर्जर समाज की तरफ से लोबिंग की जाने लगी है । इस बार भाजपा को गुर्जर समाज ने काफी वोट दिए है । इसलिए संभव है कि भाजपा सीकर संभाग से वोट लेने के लिए गुर्जर समाज से मंत्री बना सकती है । '

जब हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ एप ने धर्मपाल गुर्जर से इस बारे में सवाल किया था तो उन्होंने कहा कि वे पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे है । इसलिए इसकी सम्भावना कम ही है ।साथ ही उन्होंने ऐसी कोई अपेक्षा भी नही है । लेकिन उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें कोई जिम्मेदारी देती है  वो उसे बखूबी निभाएंगे ।

वही बात करे खर्रा की तो उनका परिवार काफी समय से भाजपा से जुडा रहा है । वे भी पहली बार विधायक नही बने है । इससे पहले भी झाबर सिंह खर्रा विधायक रह चुके है । वे वरिष्ठ नेता है । जाट समाज को साधने के लिए भाजपा अगर दांव खेल जाये तो गलत नही होगा ।

वही झुंझुनू की बात करे तो नवलगढ़ से विक्रम जाखल भाजपा से विधायक बने है । झुनुझुं जिला सैनिको के लिए भी प्रसिद्द है । भाजपा के जाखल कांग्रेस के अनुभवी नेता को हराकर विधायक बने है । पार्टी अगर उन्हें इनाम देती है तो जाखल पीछे नही रहेंगे ।
 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit