वीडियो न्यूज़ : चुनाव से पहले हिंदुस्तान नेटवर्क ने शुरू की थी मुहीम : सीकर संभाग में नहर का पानी लाने के लिए संघर्ष हुआ तेज , नदी से नदी जोड़ो अभियान एक बार फिर से पकड़ने लगा है जोर , युवाओ जुड़े मुहीम से :- अभिलाषा

फोटो  : ज्ञापन देने के दौरान

सीकर , 26 दिसम्बर

नदी से नदी जोड़ो अभियान एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। यह मुद्दा उठाया है भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़ ने । जाखड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने  वर्ष 2002 में  'नदी जोड़ो' अभियान  की घोषणा की थी ।

उन्होंने कहा कि  वर्ष 2002 में की गई घोषणा को साकार करने के लिए केंद्र सरकार काम करे। सरकार द्वारा प्रस्तावित शारदा यमुना, राजस्थान, साबरमती 'नदी जोड़ो' लिंक नहर परियोजना के तहत सीकर संभाग में नहर बनाकर सीकर, नीमकाथाना, झुंझुनू व चूरू जिलों के संपूर्ण क्षेत्र के 20 लाख हेक्टेयर में सिंचाई और 1.25 करोड़ आबादी तक पानी पहुंचाया जाए।

जाखड़ ने कहा कि सीकर संभाग में 4 जिले आते हैं जिसमें सीकर, नीमकाथाना, झुंझुनूं व चूरू का ज्यादातर क्षेत्र डार्क-जोन में है। यहां के लोग सर्दी-गर्मी के मौसम में पानी की भयंकर किल्लत से जूझते हैं। यहां जमीन के पानी का लेवल बहुत नीचे तक चला गया है। ऐसे में केंद्र, हरियाणा एवं राजस्थान सरकार के मध्य यमुना जल के फ्लड वॉटर के समझौते को जल्द से जल्द लागू किया जाए।

बता दे कि मंगलवार को नहर लाओ संघर्ष समिति की ओर से सीकर संभाग में नहर लाने व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई संगठनों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने मांगे नहीं मानने पर सीकर संभाग में उग्र आंदोलन के चेतावनी दी। उन्होंने उक्त बाते इसी दौरान कही ।

बता दे कि चुनाव से पहले हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ने नदी से नदी जोड़ो अभियान शुरू किया था । लेकिन एक सरपंच प्रतिनिधि के गुंडों के कारण अभियान को रोक दिया था। हम एक बार फिर से इस मुहीम को शुरू करने जा रहे है ।

वही बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा रणवां ने कहा कि कोई भी महिला ऐसे ही आवाज नहीं उठाती, जब उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है तो वह अपनी आवाज उठाती है। साक्षी मलिक और अन्य महिला पहलवानों के साथ गलत हुआ है इसलिए वह अपनी आवाज उठा रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को संरक्षण दे रही है। यह लड़ाई साक्षी मलिक की लड़ाई नहीं है पूरे देश की महिलाओं की लड़ाई है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान  और उनके परिवार के डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit