वीडियो न्यूज़ : व्याप्त बुराइयों को त्यागने का संकल्प : महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर जयपुर में आओ साथ चले रेलवे जाट विकास समिति के द्वारा जाट स्नेह मिलन समारोह का किया गया आयोजन

फोटो  : कार्यक्रम के दौरान

जयपुर , 27 दिसम्बर

महाराजा सूरजमल  के बलिदान दिवस पर जयपुर में आओ साथ चले रेलवे जाट विकास समिति के द्वारा जाट स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्वलंकर महाराजा सूरजमल  महाराज तेजाजी को याद किया गया।

इसके पश्चात परिवार के संरक्षक जी एस एस भंवरिया जी के द्वारा उद्बोधन किया गया  । कार्यक्रम में किशनगढ़ विधायक डॉक्टर विकास चौधरी भी उपस्थित रहे । उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को नष्ट करने में समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कई सकारात्मक उपाय बताएं।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामनिवास चौधरी सचिव हवासिंह बोरख और कोषाध्यक्ष देशराज चौधरी सहित संरक्षक आरके सिंह, डॉक्टर राम मटोरिया डॉक्टर  प्रदीप डूडी ,आरएस चौधरी, सुनील महला, हरफूल चौधरी , बीसीएस चौधरी ,दीपक चौधरी, रामकुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में निर्मल कुमार ने मंच सञ्चालन किया । सहयोगी सुरेंद्र सिंह एवं संदीप जानू ,राम अवतार जाट रघुवीर सिंह और चंदन चौधरी सहित अनेक कार्यक्रताओ ने सहयोग दिया ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान  और उनके परिवार के डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit