फोटो :फाइल फोटो
नई दिल्ली / जयपुर , 29 दिसम्बर
शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी नीना सिंह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया । नीना सिंह CISF के महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला है । नीना सिंह 1989 बैच की राजस्थान कैडर की आईपीएस अफसर है । नीना सिंह फिलहाल सीआईएसएफ की स्पेशल डीजी थीं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान और उनके परिवार के डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment