लाइव अपडेट : 11 IAS अधिकारियो का ट्रांसफ़र : चार जिलो के बदले गये कलक्टर , शरद मेहरा नीमकाथाना जिला कलक्टर , श्रुति भारद्वाज डीग कलक्टर, इन्द्रजीत को अतिरिक्त प्रभार

फोटो :फाइल फोटो 

जयपुर / नीमकाथाना , 15 फरवरी 2024

प्रदेश में 11 आईएएस अधिकारियो का ट्रांसफ़र किया गया है और एक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । चार जिलो के जिला कलक्टर भी बदले गये है और कुछ के विभाग बदले गये है । कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार सुषमा अरोड़ा को प्रबन्धक निदेशक , राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन में लगाया गया है ।

आईएएस शरद मेहरा को नीमकाथाना जिला कलक्टर , श्रुति भारद्वाज डीग कलक्टर, हनुमान मल ढाका को दुदू कलक्टर और अर्तिका शुक्ला को खैरथल - तिजारा कलक्टर को बनाया गया  है। आईएएस इन्द्रजीत सिंह आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

 

 

Related News

Leave a Comment

Submit