फोटो :कार्यक्रम के दौरान
झुंझुनू , 14 मार्च 2024
भाजपा राजस्थान सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित गौरव सेनानी प्रवास बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस सैनिक परिवार पत्र कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक वीरांगना कविता सामोता ने की । इस अवसर पर सैनिक परिवारों ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान के तहत अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवं संकल्प पत्र भरे ।
वीरांगना कविता सामोता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सदैव सैनिक परिवारों के साथ खड़ी रही है झुंझुनू के सैनिक परिवारों ने इस अवसर पर अपना पूर्ण विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति दिखया। सामोता ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार सेना और देश को सशक्त बनाने के लिए कार्य किया जा रहा हैं । इस कड़ी में प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प अभियान की घोषणा की जिसमें सैनिक परिवारों को भी महत्वपूर्ण समझते हुए उनके सुझाव और उनकी समस्याओं के समाधान को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
सामोता ने बताय कि आज इस अभियान के तहत मेरा झुंझुनू की वीर पावन धरा पर आना हुआ । इस अवसर पर सैनिक परिवारों से शिष्टाचार भेंट हुई एवं सभी से विस्तृत चर्चा हुई और मुझे खुशी है कि सभी सैनिक परिवारों ने भाजपा पर अपना विश्वास एक बार पुनः दिखाने का मुझे भरोसा दिलाया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान सत्येंद्र मांजू,कप्तान अमर चंद खेदड़, कप्तान भगवान सिंह, हवलदार शुभकरण,राजपाल फोगाट, प्रदेश अध्यक्ष गौरव सैनानी शिक्षक संघ, हवलदार अमर सिंह, हवलदार कैलाश सुरा, कप्तान रामनिवास, सुबेदार उदमीराम, सुबेदार रणसिंह, सुबेदार विद्याधर, हवलदार घासीराम, कप्तान महेंद्र झाझडिया, सुबेदार करणीराम डूडी, सुबेदार अमर सिंह खीचड़, राजेश जानू (महासचिव गौरव सैनानी), हवलदार सुनील डांगी, सुबेदार दिनेश कुलहरी, सुबेदार राजपाल महला, सुबेदार रामनारायण महला, वीरांगना तुलसी देवी, वीरांगना संतोष, वीरांगना सजना सहित अनेक सैनिक परिवार से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment