विकसित होगा नया पर्यटन स्थल : गंगा नदी की तर्ज पर किया जायेगा विकसित , क्रूज़ का ले सकेंगे आनंद, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दिए निर्देश

फोटो :फाइल फोटो 

सवाईमाधोपुर, 14 मार्च  2024

जिले में रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघ बाघिनों के दीदार और खण्डार में स्थित राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य में बोटिंग के अलावा अब यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक जल्द ही क्रूज की सैर भी चंबल में कर सकेंगे। इसके लिए सरकारी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है।जिले दौरे पर आई उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने वन व पर्यटन अधिकारियों की बैठक में रणथम्भौर के अतिरिक्त जिले के दूसरे पर्यटन के विकल्प राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य को भी विकसित करने के निर्देश दिए। ऐसे मेें राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य में भी पर्यटन को पंख लगने के आसार जताए जा रहे हैं।

गंगा की तर्ज पर किया जाएगा संचालन:-

जानकारी के अनुसार यदि चंबल नदी में रामेश्वर धाम से पालीघाट तक छोटे क्रूज का संचालन शुरू किया जाता है तो यह काम गंगा नदी की तर्ज पर किया जाएगा। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से बनारस आदि क्षेत्रों में गंगा नदी के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज का संचालन किया जा रहा है और इसका रेस्पांस भी अच्छा मिल रहा है।

पूर्व में कांग्रेस के पर्यटन मंत्री ने की थी पहल:-

पूर्व में कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गंगा की तर्ज पर चंबल में भी क्रूज का संचालन शुरू करने की पहल की थी हालांकि बाद में किन्ही कारणों से यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी थी अब एक बार फिर से इस योजना के नए सिरे से परवान चढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।

 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit