वीडियो एक्स्क्लूसिव : नीमकाथाना में दुल्हन के अपहरण की कोशिश का मामला : चेहरे भाई ने दुल्हन को किडनैप करने की कोशिश की, भीड़ ने दो लोगो को पकड़ा , रस्सी से बांधा , पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया

फोटो :लोगो ने बदमाशो को पकड लिया 

नीमकाथाना , 14 मार्च  2024

जिले के सिरोही में कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने शादी समारोह में हंगामा करने और दुल्हन के अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार चचेरे भाई ने ही दुल्हन को किडनैप करने की कोशिश की। वह बोलेरो कैंपर में 3 अन्य युवकों के साथ शादी में आया और हंगामा करने लगा । इसके बाद दुल्हन की ओर जाने लगा तो घरवालों ने लड़की को कमरे में बंद कर दिया । बदमाश वारदात में कामयाब नहीं हो सके तो जाते-जाते रुपयों और सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस दौरान दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया।

पिता ने बताया कि दूल्हा और दुल्हन खाना खाने के लिए बैठे थे। इस दौरान बदमाश अंदर दाखिल हुए। इन्हें देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए और दूल्हा और दुल्हन को अंदर लेकर चले गए। फेरों में बैठने से आधा घंटा पहले ये वारदात हुई।

थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि मामला नीमकाथाना क्षेत्र की सिरोही के मंडावली ढाणी का है। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। लड़की के पिता कुलडाराम जाखड़ ने बुधवार को कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में पिता ने बताया- 12 मार्च की रात 11:30 बजे दूल्हा और दुल्हन आशीर्वाद समारोह के बाद खाना खाने के लिए बैठे थे। इस दौरान टेंट कैंपर में सवार होकर तीन बदमाश आए, जिनमें से दो के हाथ में लाठी और डंडे थे। इस पर जैसे ही उनसे पूछताछ शुरू की तो उन्होंने हमला कर कन्यादान के रुपयों और जेवरातों से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद बदमाश दुल्हन की ओर भागे। जिस पर दूल्हा और दुल्हन को एक कमरे में सुरक्षित किया। इस दौरान टेंट के पीछे से एक और गाड़ी आई जिसमें तीन बदमाश सवार थे। मगर ज्यादा लोगों के जुट जाने पर 4 बदमाश मौके से भाग निकले। वहीं दो बदमाश गोकुल कुडी और शाहपुरा निवासी रामचरण को पड़क लिया और रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी।

कुलडाराम जाखड़ ने बताया-बैग में करीब ढाई लाख रुपए और सोने चांदी के आभूषण थे। गाड़ी में भागने वाले बदमाशों में सद्दाम हुसैन निवासी गोविदपुरा चला, विकाम जाखड़ उर्फ धारा सिंह निवासी नीमकाथाना, राकेश काजला निवासी टिकरिया चला और अन्य बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लड़की के पिता कुलडाराम ने बताया कि शादी से 2 दिन पहले विकास जाखड़ से बिंदौरी के दौरान विवाद हो गया था। इस दौरान विकास ने धमकी दी कि वह मुझे कहीं का नहीं रहने देगा।

कलेक्टर और एसपी से मिला परिवार:-
घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार के लोग गुरुवार को जिला कलेक्टर शरद मेहरा और पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक से मिले और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

मामले पर कोतवाली थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि पीड़ित परिवार ने बुधवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit