फोटो :फाइल फोटो
जयपुर , 15 मार्च 2024
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में मोदी की गारंटी फेल हो गई है। डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी ने विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान हरियाणा जितनी रेट राजस्थान में करने का वादा किया था। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दो प्रतिशत वैट कम किया है जबकि मोदी ने 10 रुपए का वादा किया था। यह गारंटी नहीं जनता के साथ धोखा है।
डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी ने उस वक्त कहा था कि राजस्थान की सरकार पेट्रोल-डीजल पर पैसा खा रही है और भी कई तरह की छींटाकशी की थी। हरियाणा की तरह दरें करने की बात कही थी। आ जभी राजस्थान में हरियाणा, गुजरात से पेट्रोल 10 रुपए महंगा हैं। मोदी के वादे का क्या हुआ? यह राहत ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। ये झूठ बोलकर सत्ता लेने में कामयाब हो बगए लेकिन जनता को राहत नहीं दे पा रहे हैं।
डोटासरा ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी भाजपा पर बड़ा हमला बोला । डोटासरा ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में संगठित गिरोह के तौर पर काम करके देश की संपदा को लूटा है। पहले रेड डालो फिर उस कंपनियों से चंदा लो, यह नीति अपनाई। पहले फिक्स करके महंगे दामों में ठेके दिए हैं, फिर उन केसों को दबाने के लिए पैसा लिया है। यह जिस प्रकार का अपराध किया गया है, देश की जनता माफ करने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि चोरी और सीना जोड़ी वाली कहावत मोदी जी की सरकार पर पूरी तरह फिट बैठती है। विपक्ष को धमकाओ, कंपनियों को धमकाओ, चहेतों को ठेके दो और धमकाकर पैसे लो। ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो चंदा नहीं लेती हो, लेकिन सत्तारूढ पार्टी गिव एंड टेक करती है, किसी काम के बदले या अपराध छुपाने के नाम पर, जांच को प्रभावित करने के लिए या किसी अपराध को छुपाने के लिए पैसा लिया है तो दुनिया में इससे बड़ा कोई पाप नहीं है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment