फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 16 मार्च 2024
खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के लखी मेले को देखते हुए रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया है। ऐसे ही जयपुर - भिवानी - जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया है। जिससे खाटू धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल रेल 26 मार्च से 28 तक (3 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 14:40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा 26 मार्च से 28 तक (3 ट्रिप) रींगस से 15:00 बजे रवाना होकर 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
ऐसे ही गाडी संख्या 09733, जयपुर - भिवानी स्पेशल रेल 22 मार्च से 31 तक (10 ट्रिप) जयपुर से 07:00 बजे रवाना होकर 08:30 बजे रींगस और दोपहर 2.20 भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी -जयपुर स्पेशल रेल सेवा 22 मार्च से 31 तक (१० ट्रिप) भिवानी से दोपहर 4:05 बजे रवाना होकर रात 9:25 बजे रींगस और रात 10. 35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रेल सेवा मार्ग कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल में द्वितीय साधारण श्रेणी के 8 व 2 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment