फोटो :कार्यक्रम के दौरान
पाटन , 17 मार्च 2024
राजकीय महाविद्यालय, पाटन में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कैम्प का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. मदन लाल मीणा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.योगेश कुमार सबल एवम् अन्य स्टॉफ साथियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. योगेश कुमार सबल ने बताया कि एनएसएस शिविर प्रशिक्षण 16.03.2024 से 22.03.2024 तक आयोजित किया जाएगा । इसी के साथ एनएसएस के उद्देश्य तथा सात दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी ।
प्राचार्य डॉ . मदन लाल मीणा ने कार्यक्रम की विधिवत् उद्घोषणा कर निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर किरण यादव ने उपस्थित मंचासीन अधिकारियों एवम् विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित कर "नॉट मी बट यू"की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए प्रोफेसर ज्योति शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को सह शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment