फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 17 मार्च 2024
देश में आम चुनाव यानि लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही प्रशासनिक महकमा भी सक्रिय हो गया है । इसी कड़ी में नीमकाथाना जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत नीमकाथाना जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा के साथ ही लोकसभा चुनाव से संबंधित कार्य शुरू हो गया है।
निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त किये जा रहे है। निर्वाचन कार्य में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो, इसके लिए जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई गई है। महिला कार्मिकों के लिए विभागाध्यक्ष,कार्यालयध्यक्ष ने केवल विशेष परिस्थितियों में ही 1-2 दिन का अवकाश स्वीकृत किया जा सकता हैं।
अन्य अधिकारियों, कार्मिकों के लिए विशेष परिस्थितियों में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से संबंधित कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से भेजकर स्वीकृति प्राप्त करने के उपरान्त ही अवकाश का उपयोग कर सकेंगे। आदेश की अवहेलना करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकेगी।
शहर में उतरने लगे होर्डिंग:-
आचार संहिता लगने के साथ ही जिला प्रशासन विभिन्न जगहों पर लगे होर्डिंग हटाने में लग गया है । शहर में नगरपरिषद के कार्मिको ने बिजली पोल, सार्वजनिक जगहों पर लगे धार्मिक, राजनीतिक, स्कूल सहित कई जनप्रतिनिधियों के होर्डिंग उतार दिए गए हैं। जगह-जगह राजनीतक दलों के सन्देश वाले दीवारों वाले पोस्टरों पर भी पुताई की जा रही हैं।
इसके साथ ही लोकार्पण और शिलान्यास वाली पट्टिकाओ के ढका जा रहा है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment