फोटो :डम्फर के साथ आरोपी
नीमकाथाना , 18 मार्च 2024
नीमकाथाना जिला प्रशासन का अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान जारी है । अभियान के तहत रविवार को जिले की डाबला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध पत्थर परिवहन करते हुए बिना नम्बरी डम्फर को अवैध पत्थर के साथ जब्त किया । पुलिस ने आरोपी महेश कुमार को गिरप्तार कर लिया ।
पुलिस ने सुचना के आधार पर अवैध पत्थर परिवहन की जानकारी मिलने पर कार्यवाही शुरू की । ग्राम चला की ढाणी से भरकर अवैध पत्थर परिवहन करने पर एक बिना नम्बर के डम्फर को अवैध पत्थर के साथ जब्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया है । पुलिस ने गोविन्दाला तन रायपुर थाना पाटन, जिला नीमकाथाना निवासी आरोपी महेश कुमार गुर्जर पुत्र निहालसिंह गुर्जर को गिरप्तार कर उसके विरूद्ध प्रकरण संख्या-57/2024 धारा 420,379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी को गिरप्तार कर उससे अनुसंधान किया जा रहा है।
अवैध पत्थर परिवहन करने पर पुलिस प्रशासन के साथ ही खान विभाग और परिवहन विभाग भी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करेगा। खान विभाग और परिवहन विभाग भी कार्यवाही कर वाहन व अवैध पत्थर परिवहन पर लाखों रूपये का जुर्माना लगाएगा ।
बता दे कि पुलिस थाना डाबला द्वारा अवैध खनन और परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment