फोटो :फाइल फोटो
अजमेर , 18 मार्च 2024
साबरमती-आगरा कैंट रात 1 बजे पटरी से उतर गई। यह ट्रेन अजमेर - मदार स्टेशनों के बीच चलती है । ट्रेन का इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए। रेल अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। रेल के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे की ओर से अधिकारी व कर्मचारियों ने ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल है, वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गये है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है और डाउन लाइन को फिट दे दिया गया है । इस पर रेल संचालन शुरू हो चुकी है। ट्रैक मेंटेनेंस होने तक कई ट्रेनों को चेंज रूट से गुजारा गया है वही कई ट्रेनें कैंसिल भी है।
कैप्टन शशि किरण ने बताया- रेलवे उच्चाधिकारियों की देखरेख में राहत कार्य युद्ध स्तर पर प्रगति पर है। अप और डाउन दिशा में रेल संचालन शुरू कर दिया गया है। पहली ट्रेन 12548, साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन को रवाना करने के बाद अन्य ट्रेनों का भी संचालन शुरू कर दिया गया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment