नेताओं का बीजेपी जॉइन करने का सिलसिला जारी : 29 राजनेताओं और सामाजिक नेताओं ने बीजेपी जॉइन की, लिस्ट में विधायक रहे रामलाल मेघवाल समेत कई नेता शामिल

फोटो :फाइल फोटो 

जयपुर , 18 मार्च  2024

प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को करीब 29 राजनेताओं और सामाजिक नेताओं ने बीजेपी जॉइन की। इनमें जालौर से पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जालोर कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार और जिला कांग्रेस कमेटी जालोर के पूर्व महामंत्री रमेश मेघवाल, दौसा से पूर्व पंचायत समिति सदस्य भावना सैनी, देवली-उनियारा से आरएलपी प्रत्याशी रहे डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, आर्च अकेडमी की डायरेक्टर अर्चना सुराणा सहित अन्य नेताओं ने बीजेपी जॉइन की।

इन सभी को पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल औऱ प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने दुपट्टा पहनाकर बीजेपी जॉइन कराई।

इस मौके पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा- पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है। उसे देखते हुए, वहीं पिछले 3 माह में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जो काम हुआ है। उसे ध्यान में रखते हुए लोगों का विश्वास बीजेपी में बढ़ा हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का नेतृत्व दिशाहीन हैं। ऐसे में कांग्रेस और अन्य पार्टियों में काम कर रहे लोग निराश है। ऐसे में उन्होंने बीजेपी के साथ जुड़ने का फैसला किया हैं।

 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit