फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 23 जुलाई 2024
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले शुरू हुए कार्य एक बार फिर रफ़्तार पकड़ने लगे है । नीमकाथाना शहर के लिए अहम सिरोही नदी से लेकर खेतड़ी रोड़ ( शिवम होटल से आगे तक ) तक सड़क चोड़ीकरण और सुद्रढ़ीकरण का कार्य फिर से रफ़्तार पकड़ने लगा है ।सोमवार से शुरू हुए कार्य के तहत मिटटी हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है । जिसके बाद समतलीकरण का कार्य होगा ।
5 किलोमीटर में डिवाईडर :-
सड़क चोड़ीकरण और सुद्रढ़ीकरणके तहत बनने वाली इस सडक में सिरोही नदी से खेतड़ी रोड़ पर 5 किलोमीटर में रोड़ पर डिवाईडर लगेंगे और बीच में लिटिंग होगी । इससे न केवल यातायात में सुगमता होगी बल्कि नीमकाथाना शहर का सोन्द्रयता में भी चार चाँद लगेंगे ।
खेतड़ी मोड़ से सिरोही नदी तक हटेगा अतिक्रमण :-
सड़क चोड़ीकरण और सुद्रढ़ीकरण के तहत बनने वाली इस सड़क के लिए खेतड़ी मोड़ से लेकर सिरोही नदी तक सड़क की चोड़ाई बढ़ाने के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा । इसके लिए सम्बन्धित लोगो को नोटिस जारी कर दिए गए है ।
चहेतों के पास टेंडर , कछवा चाल से चल रहा कार्य :-
सिरोही नदी से मावन्डा तक सड़क चोड़ीकरण और सुद्रढ़ीकरण के तहत बनने वाली इस सड़क का कार्य विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले शुरू हुआ था । इसका कार्य कछवा चाल से भी धीमी गति से हो रहा है । जिस कारण दर्जनों हादसे भी हो चुके है । लेकिन जिला प्रशासन ठेकेदार पर कोई एक्शन नही ले रहा है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment