वीडियो न्यूज़ : पोस्ट डिलीट करने पर विपक्ष ने सीएम पर साधा निशाना : भजनलाल ने बजट को बताया शानदार , बोले - ये बजट महिलाओं, गरीबों और किसानों को समर्पित है

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 23 जुलाई 2024

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शानदार बताया है । मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस बजट को  महिलाओं, गरीबों और किसानों को समर्पित बजट बताया है।

बजट पर CM भजनलाल शर्मा ने कहा, "ये बजट महिलाओं, गरीबों और किसानों को समर्पित है। ये प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प को मजबूत करने वाला बजट है। टैक्स में छूट से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है।"

सीएम ने की पोस्ट डिलीट , विपक्ष का निशाना :-

सीएम भजनलाल ने वित्त मंत्री का धन्यवाद जताते हुए एक पोस्ट करते हुए लिखा - 26,000 करोड़ की कुल लागत से बिहार में निम्नलिखित सड़क संपर्क परियोजानाओं का विकास किया जाएगा।
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे, बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा में सड़कों के काम में तेजी लाई जाएगी और बक्सर में गंगा नदी पर नया लेन वाला एक पुल।

कुछ देर इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया । जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा - मुख्यमंत्री जी.. बिहार का छोड़िए, राजस्थान का बताइये! डबल इंजन की सरकार में राजस्थान को क्या मिला ?

डोटासरा ने कहा - सच तो ये है कि बजट में राजस्थान को कुछ नहीं मिला। बस दिल्ली से #पर्ची आई तो आपने ट्वीट कर दिया और जब जनता ने सवाल पूछा तो आपने ट्वीट डिलीट कर दिया।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit