वीडियो न्यूज़ : बाजोर बोले - निर्माणाधीन अस्पताल के लिए 300 करोड़ की स्वीकृति मिली : नीमकाथाना जिला अस्पताल में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने डायलिसिस मशीनो का किया लोकापर्ण

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 23 जुलाई 2024

नीमकाथाना जिला अस्पताल में मंगलवार को सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने दो डायलिसिस मशीनो का लोकार्पण किया। इस दौरान बाजोर ने डायलिसिस वार्ड की व्यवस्थाएं देखी और डायलिसिस मरीज को ओर बेहतर सुविधा देने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बाजोर ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमकाथाना जिला अस्पताल मे दो नई मशीने राज्य सरकार ने उपलब्ध करवाई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने निर्माणाधीन अस्पताल के लिए हाल के बजट मे 300 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए सदैव प्रयास करते रहेंगे।

इस मौके पर पाटन प्रधान सुवालाल सैनी नीमकाथाना उप प्रधान सुरेन्द्र खरबास, पीएमओ डा कमल सिंह शेखावत , डा गोविन्द सिंह छापोला, महेन्द्र गोयल, जेपी लोढा, सुभाष मिठारवाल, विरेन्द्र खरवास, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit