कांग्रेस द्वारा विधानसभा के घेराव का एलान : केन्द्रीय बजट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट बोले - बजट में किसान नाम गायब था, इससे किसानों के प्रति सरकार की अनदेखी जगजाहिर हो चुकी

फोटो  :फाइल फोटो 

रायपुर , 24 जुलाई 2024

मंगलवार को पेश किये गये केन्द्रीय बजट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "कल जो बजट पेश हुआ उसमें किसान नाम गायब था किसानों के प्रति सरकार की अनदेखी जगजाहिर हो चुकी है। सरकार बनने के बावजूद भी सिर्फ कुछ झूठे वादे करके अपने साथियों को खुश करने का काम किया गया है।

पायलट ने कहा - किसानों की मदद का अभाव पूरा झलकता है। मुझे खुशी है कि हमारी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में MSP पर कानून बनाने की बात की थी। राहुल गांधी के नेतृत्व में सदन के अंदर किसानों की मांग को हम उठाएंगे।"।

विधानसभा का  घेराव:-

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज विधानसभा के घेराव का एलान किया है। पायलट ने कहा - पूरे प्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम-जन आज विधानसभा का घेराव करेंगे और मुख्य रूप से प्रदेश की सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे उनको पूरा ना करना एक बात है लेकिन जिस प्रकार से शासन चल रहा है, जिस प्रकार से रोज घटनाएं घट रही हैं अपराध आसमान छू रहा है। कानून-व्यवस्था चरमरा रही है।

उन्होंने कहा - सरकार का ध्यान शासन करने में नहीं है। उनका काम केवल विरोधियों को निशाना बनाने का है... मैं उम्मीद करता हूं कि आज के प्रदर्शन के बाद सरकार संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएगी।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit