वीडियो एक्स्क्लूसिव : अमराराम बोले - 8 दशक से भी राजस्थान को नहीं मिला यमुना का पानी : पहली बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में नवगठित नीमकाथाना जिले की गूंज देखने को मिली , सीकर सांसद ने यमुना पानी का उठाया मुद्दा

फोटो  :फाइल फोटो 

दिल्ली , 24 जुलाई 2024

देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहली राजस्थान के नवगठित नीमकाथाना जिले का नाम सुनने को मिला है । यह नाम बोला गया है सीकर के सांसद कामरेड अमराराम के द्वारा । जहाँ एक तरफ राजस्थान की भजनलाल सरकार ने नवगठित जिले की समीक्षा के लिए कमेटी बैठा दी है तो सीकर सांसद नीमकाथाना जिले को अन्य जिलो की तरह मुख्य धारा में लाने के लिए देश की संसद में आवाज उठा रहे है ।

दरसल सीकर सांसद कामरेड अमराराम ने यमुना नहर का पानी शेखावाटी क्षेत्र में लाने के लिए सदन के समक्ष मांग रखी । अमराराम ने कहा - सभापति महोदय मै आपका ध्यान इस और करवाना चाहूँगा कि राजस्थान के चार जिले सीकर , नीमकाथाना , झुंझुनू और चुरू , सीकर संभाग के चारो जिले पिने के पानी के लिए तरस रहे है । यमुना वाटर जो राजस्थान का हिस्सा आज भी जो आठ दशक पुरे होने जा रहे है लेकिन आज तक भी उनको पानी नही मिला ।

सरकार ने धन्यवाद करवा लिया लेकिन पानी नही आया :-

भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के साथ MOU कर सीकर , नीमकाथाना , झुंझुनू और चुरू में धन्यवाद सभाए कर ली ।

खबर अपडेट हो रही

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

Related News

Leave a Comment

Submit