वीडियो लाइव : किरोड़ी लाल बोले-पिछली सरकार के नेता पेपरलीक में शामिल : किरोड़ी लाल मीणा अचानक SOG ऑफिस में पेपर लीक के प्रूफ देने के लिए पहुंचे, बोले - इस पर बीजेपी नेताओं और सीएम से भी बात करूंगा..!

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 24 जुलाई 2024

मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वे बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे तीन भर्ती एग्जाम में हुए पेपर लीक के सबूत लेकर एसओजी ऑफिस पहुंचे।

मीडिया से बातचीत में किरोड़ी ने कहा- उनके पास आरएएस, REET और एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के सबूत हैं। इन सबूत से एसओजी को बड़े मगरमच्छों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी।

किरोड़ी ने कहा- उदाराम और सुरेश ढाका (सीनियर टीचर भर्ती पेपरलीक का मास्टरमाइंड) को एसओजी इंस्पेक्टर मोहन पोसवाल ने फरार करवा रखा है। मैं एडीजी को कहकर आया हूं, जिस दिन उदाराम और सुरेश ढाका पकड़े जाएंगे। पूर्ववर्ती सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा नेता पकड़ में आएंगे, जिन्होंने पेपरलीक करवाया है। उदाराम और सुरेश के पास कई जानकारी है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए कहा है।

किरोड़ी ने कहा- एसओजी के उन अधिकारियों की गिरफ्तारी मांग की गई है, जिन लोगों ने राजस्थान के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया। जिन नेताओं के फोन पर एसओजी के अधिकारियों ने काम किया, उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। एसओजी ने कार्रवाई नहीं की तो मैं सत्याग्रह करूंगा।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit