रोहन जेटली बन सकते हैं BCCI के सचिव : BCCI सचिव जय शाह निर्विरोध चुने गए ICC के चेयरमैन, 1 दिसंबर को पद संभालेंगे

फोटो  :फाइल फोटो 

दुबई / मुंबई , 27 अगस्त 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के नए चेयरमैन चुने गए हैं। इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने आवेदन नहीं किया था। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वे निर्विरोध चुन लिए गए। वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।​​​​ जय शाह 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे।

भाजपा नेता रहे अरुण जेटली के बेटे और और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली BCCI के अगले सचिव हो सकते हैं

ICC चेयरमैन बनने पर जय शाह ने कहा - मुझे ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करते रहूंगा। फिलहाल क्रिकेट के मल्टिफल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट्स तक भी पहुंचाउंगा।

जय शाह ने आगे कहा - क्रिकेट का ओलिंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। इसे हम ओलिंपिक के जरिए ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

Related News

Leave a Comment

Submit