स्कूल के 25 विद्यार्थी जिले की ओर से स्टेट टूर्नामेंट खेलेंगे : नीमकाथाना की सेम स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर 14 वर्षीय छात्र - छात्रा वर्ग हैंडबॉल खेल कूद प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 14  सितम्बर 2024

शहर में स्थित सेम स्कूल के विद्यार्थियों ने 14 वर्षीय छात्र - छात्रा हैंडबॉल खेल कूद प्रतियोगिता में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में  छात्रा वर्ग में भारती,इशिका, रिया ,तन्वी ,छवि नीतू, अंशु, भव्या, यशवी, प्रियांशी, गौरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । वही  छात्र वर्ग में पुष्पेंद्र, अंशुल, नवीन, रितेश, अभिनव, खुशवंत, वीरेंद्र, सार्थक, प्रिंस, ध्रुव, निशान, उज्जवल और काव्य ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इसी के साथ ताइक्वांडो कराटे में खेले गए अंडर 14/17/19 के मैच में टीम विजेता रही।  अब तक खेले गए खेलो मे सेम स्कूल के कुल 25 विद्यार्थी नीमकाथाना जिले की टीम से भाग लेते हुए स्टेट टूर्नामेंट में खेलेंगे।

स्कूल के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह  ने स्कूल के अब तक शानदार प्रदर्शन के लिए सेम स्कूल  परिवार के  सभी खिलाड़ियों और उनके कोचेज सेढू राम , हेमेश सैन पुरानाबास ,कमल कुमार तथा टीम प्रभारियों को बधाई प्रेषित की है। साथ सभी से आशा व्यक्त की है कि  सभी इसी प्रकार मेहनत करते हुए अपने परिवार, स्कूल, गांव और जिले का नाम रौशन करते रहेंगे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit